जालोर जिला परिषद की बैठक विधायक राजपुरोहित ने निम्न मुद्दे रखे।





जालोर जिला परिषद की बैठक विधायक राजपुरोहित ने निम्न मुद्दे रखे।

एक आईना भारत
आहोर 

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री व जिला कलेक्टर जालोर व जिला प्रमुख राजेश राणा सहित कई जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया, इस जिला परिषद की सामान्य बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र की निम्न मांगे रखी, जिसमे आहोर तालाब का सौंदर्यकरण, सियाणा तालाब की सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य, बावड़ी में बिजली वोल्टेज की समस्या का निस्तारण, बीओटी टोल सड़क रोहट से जालोर तक का नवीनीकरण,जलापूर्ति हेतु जल जीवन मिशन योजना व ईआर कलस्टर का कार्य व बागरा व सियाणा सहित आसपास के गांवो में लोगों को खारे पानी से निजात दिलाने हेतु समस्या का निस्तारण व सियाणा नदी में बैरियर्स का कार्य आदि कई कार्यो को करवाने के लिए बैठक में मुद्दे रखे, इन सभी कार्यो के पूर्ण होने पर लोगों को  राहत मिल सकेगी।इस बैठक में जिला परिषद के सदस्य सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने