आहोर पुलिस की कामयाबी
धार्मिक व समाज के विभिन्न वर्गों पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर धार्मिक व सामाजिक भावनाओ को ठेस पहुचाने को लेकर वांछित था आरोपी
आहोर । करीबन 8 से 9 माह पूर्व सोशल मीडिया पर धार्मिक और सामाजिक भावनाओ को ठेस पहुचाने को लेकर विभिन्न वर्गों द्वारा उचित कार्यवाही हेतु दर्ज प्रकरण में आहोर पुलिस ने सफलता हासिलकी है । वांछित आरोपियों की गिरफतारी हेतु आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह नि.पु.के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । थानाधिकारी घेवरसिंह निपु के निकटतम सुपरविजन में कानि हंजारीमल 967, व पुनमाराम कानि.129 एक टीम का गठन किया गया। टीम को आरोपी छगनलाल बामनिया का जालोर में आने की जानकारी होने से आरोपी को जालोर से दस्तयाब कर थाना आहोर लाया गया।
क्या है मामला
दिनांक 19.08.20 को प्रार्थी जगदीशकुमार पुत्र केशरसिंह पुरोहित निवासी हरजी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की कि दिनांक 19.08.20 को मेरे फेसबुक एकाउन्ट का प्रयोग करते समय छगनलाल बामणिया नाम से फेसबुक एकाउन्ट से भगवान श्री कृष्ण को रलियार, Rss को आंतकवादी बताते हुए Obc,sc, st वर्ग,सामान्य वर्ग तथा हिन्दु व मुस्लिमों के बिच अलगाव उत्पन कर सामाजिक सौहार्द खराब करने की पोस्टे प्रसारित की जिससे मेरी व धर्मावलम्बियों की धार्मिक भावना आहत हुई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं 138 दिनांक 19.08.2020 धारा 295 ए भादस व 67 आई टी एक्ट मे पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
समाज में अपना कद बढाने के लिये की अशोभनीय टीप्पणी - अभियुक्त
छगनलाल बामनिया ने पूछताछ के दौरान बताया की ब्रह्मणों द्वारा हजारो सालो से भगवान है ऐसा भर्म फैलाकर हम दलितों का शोषण किया जा रहा है तथा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है इन सभी के पिछे ब्रह्मणों द्वारा भगवान की आस्ता का झूठा प्रसार-प्रचार किया जा रहा है इसलिए मैने सिधा भगवान पर टिप्पणी की ताकि मेरी समाज मुझे अपना मशीहा मान ले मै जैल जाउंगा तो ही इस व्यवस्था में सुधार होगा।
किसान आन्दोलन में काटी फरारी - अभियुक्त छगनलाल बामनिया ने पूछताछ के दौरान बताया की मैने फेसबुक पर विवादित पोस्टे प्रसारित करने के बाद बॉर्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन में चला गया जहां पर धरने में किसानों के साथ बैठा रहा तथा वही खाना वगैरा खाकर फरारी काटी।
ऐसे आया अभियुक्त गिरफ्त मे:- अभियुक्त छगनलाल बामनिया की दस्तयाबी हेतु गठित टीम को यह जानकारी मिली की छगनलाल बामनिया आज जिला शिक्षा अधिकारी जालोर के कार्यालय में अपने बचाव हेतु राय सुमारी करने आ सकता है टीम द्वारा पहले से ही छगनलाल बामनिया के इन्तजार में थी जैसे बामनिया जिला शिक्षा अधिकारी जालोर के कार्यालय के आगे स्टेडियम जालोर के गेट के पास आया टीम द्वारा बामनिया को दस्तयाब कर थाना लेकर आये।
घटना में प्रयुक्त मोबाईल जब्त- अभियुक्त छगनलाल बामनिया द्वारा अपने मोबाइल से अपने फेसबुक एकाउन्ट से विवादित पोस्टे अगस्त 2020 में प्रसारित की। उक्त मोबाईल प्रकरण में घटना में प्रयुक्त होने से जब्त किया गया।
Tags
ahore