7 साल से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार






7 साल से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार महावर आई.पी.एस. ने बताया कि समस्त जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयो को पैण्डिंग प्रकरणो फरार अभियुक्तो की धरपकड करने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशीत किया गया था वहीं  इसी क्रम में पुलिस थाना चाकसू में परिवादी गिर्राज जाट निवासी करैडा खुर्द ने भी 7 साल पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुल्जिम मुकेश, हनुमान, धर्मसिह, मुकेश ने धोखाधडी कर परिवादी का अपरहण कर खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाकर परिवादी की जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार किया था।   मुल्जिमान रमेश चौधरी निवासी वाटीका व मुकेश जाँगीड निवासी करेडा खुर्द वक्त घटना से ही फरार चल रहे थे फरार अभियुक्तगण को पकड़ने के लिए की गई।
 चाकसू पुलिस थाना अधिकारी बलवीर सिहं कस्वां, शिम्भू दयाल उप निरीक्षक, बहादुर सिहं कानि, राजेन्द्र कानि, राकेश कसाणा कानि की अलग - अलग पुलिस टीमो का गठन कर प्रकरण में फरार अभियुक्तगण की तलाश की गई थी जिसमें टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के हुलिया तथा फोटो को  ग्रामीणो को बताया गया व मुखबीर खास बनाये गये अभियुक्तगण की तलाश करने के लिए अभियुक्तगण के हुलिए आस पास के जिलो मे पुलिस टीमो को भिजवाया गया। वही तलाश मुखबीर खास से जानकारी मिली की अभियुक्तगण रात मे कभी कभी अपने मकान पर आते है वो ज्यादातर छिपकर ही रहते है वो वर्तमान में वाटीका की तरफ जा रहे है सूचना पर शिम्भू दयाल उप निरीक्षक चाकसू मय टीम के वाटीका रोड पर अभियुक्तगणो की तलाश शुरू की थी जिन्होने अभियुक्तगण की तलाश इधर ऊधर की अभियुक्तगण किराये पर कमरा लेकर निवास कर रहे थे जिसकी वजह से  वे आसानी से छिपे हुए रहते हैं लेकिन पुलिस टीम की बहतरीन कार्यशैली से अभियुक्तगण मुकेश कुमार जांगिड़, निवासी करेड़ा खुर्द, रमेश चौधरी निवासी निमडी की ढाणी वाटिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
और नया पुराने