समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों खरीद केन्द्र का शुभारम्भ





समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों खरीद केन्द्र का शुभारम्भ

एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के खरीद केन्द्र में पी. सी. री. सदस्य सवाराम पटेल आहोर एवं सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार नारायणसिंह चारण द्वारा किसान का माल्यार्पण से स्वागत कर समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों खरीद केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। सवाराम पटेल ने किसानो को ऑनलाईन पंजीयन करवाकर फसल तुलाई के लिये कहा ताकि उनका समर्थन मूल्य लाभ मिल सके। नारायणसिंह चारण द्वारा किसानो की बैठक कर खरीद सम्बन्धी जानकारी दी गई। समिति जनरल मैनेजर सुरेश कुमार सारस्वत द्वारा बताया गया कि किसानों को ऑनलाइन पंजीयन में किसी प्रकार समस्या हो तो वे मूख्य केन्द्र आहोर पर पंजीयन करवाकर चना एवं सरसों की तुलाई करवा सकते हैं। केन्द्र शुभारम्भ पर परिवहन ठेकेदार जगदीश चौधरी, केन्द्र प्रभारी पूरणसिंह सिंह बालोत, विकास औझा, भवरसिंह राठौड, महेन्द्र नामदेव, फुलाराम मीणा, अर्जुनसिंह, पूरणसिंह, जब्बरसिंह, गणेशाराम आदि किसान उपस्थित रहे।
और नया पुराने