आज पाली शहर में 9 तथा सोजत शहर में 2 जगहों पर लगेंगे टीके





एक आईना भारत
पाली सिटी

आज पाली शहर में 9 तथा सोजत शहर में 2 जगहों पर लगेंगे टीके

अप्रैल पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज सोमवार को 199 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज सोमवार 19 अप्रैल को जिले में 199 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर आज 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी। 
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसी बाई स्कूल बाली, श्री संभवनाथ स्कूल बेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालना, नाणा, सेवाड़ी, राप्रावि मुण्डारा, सागर प्रावि लुणावा, एडपोस्ट सबसेंटर कोट बालियान, राजीव गांधी सेवा केंद्र लाटाड़ा, सेसली, भाटूंद, पैरवा, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी, सादड़ी, घाणेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारलाई, बागोल, सबसेंटर गुड़ा गोपीनाथ, मेवी खुर्द, उन्दरथल, बड़ौद, आना, डायलाना कलां, ढालोप, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, कुशालपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया कलां, बर, बासनी दधवाड़िया, काणूजा, देवली कलां, बाबरा, गिरी, सबसेंटर झूंठा, सेदंड़ा, बूटीवास, बिराटियां कलां, प्रतापगढ़, रावणिया, पाटन, माकड़वाली, मेघदड़ा, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडावल नगर, बगड़ी नगर, सोजत रोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाड़वास, खोड़िया, हरियामाली, सियाट (पाचुण्डाखुर्द), धाकड़ी, राजोलाकलां, सबसेंटर करमावास, चंडावल स्टेशन, गुड़ाबीजा, गुड़ाकलां, गुड़ाचुतरा, भैसाणा, खारियासोढ़ा, रेन्दड़ी, खोखरा, सुरायता, बीनावास, बिलावास, हिजावास, चंदलाई, बीजपुर, शिवपुरा, चैपड़ा, खारियानींव, रामासनीबाला, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति जैतारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निमाज, रास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरलाई, बलून्दा, बेड़कलां, डिगरना, लांबिया, मोहराई, निंबोल, पाटवा, राउप्रावि रामपुरा (भंूबलिया), राउमावि पालियावास, सबसेंटर कांवलियां कलां, ग्राम पंचायत बांझाकुड़ी, राउमावि पिपलियां खुर्द, मुण्डावा, रामावि खराड़ी, कोटड़िया, अमरपुरा, रानीवाल, रामावास कलां, देवरिया, लिलरिया, सेवरिया, पाली ब्लाॅक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवा, गुंदोज, लांबिया, गुड़ाएंदला, डेण्डा, सबसेंटर वडेरवास, आईचिया, टेवाली कलां, रूपावास, कुरणा, मंडली, भांगेसर, सांपा, खेतावास, हेमावास, सोडावास, कानेलाव, साकदड़ा, पैणावा, भांवरी, गुरडाई, सुमेरपुर ब्लाॅक में टाउनहाॅल सुमेरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र सुमेरपुर, कोसेलाव, तखतगढ़, साण्डेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकली, भारूंदा, चाणौद, ढोला, नोवी, पावा, सबसेंटर भाचूंदा, जाखोड़ा, कोरटा, बड़गांवड़ा, रोजड़ा, बलाना, जाणा, बाबा गांव, बिरामी, वेनपुरा, बड़ली, दुजाना, अणगौर, नया खेड़ा, जवाई बांध, पालड़ी जोड़, पोमावा, खिवान्दी, रावि बामनेरा, फतापुरा (सलोदरिया), राजीव गांधी सेवा केंद्र खांगड़ी (खिमाड़ा), राजकीय विद्यालय खिंदारा गांव, रोहट ब्लाॅक में सबसेंटर चोटिला, दूदिया, पुखतारी (गेलावास), इन्द्रोका की ढाणी, भाकरीवाला (अरटिया), कुलथाना, दिवान्दी, निंबली उर्डा, सिराणा, खुण्डावास, रानी ब्लाॅक में सबसेंटर इटंतरा मेड़तियान, वणदार, पिलोवनी, जीवंद कलां, देवली पाबूजी, बोरड़ी, पुनाड़िया, कीरवा, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, सिरीयारी, जोजावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ारामसिंह, धनला, कंटालिया, जाडन, राणावास, सबसेंटर राडझालरा, वोपारी, बोगला, दूदौड़, गादाणा, माण्डा, हिंगोला, राजीवगांधी सेवा केन्द्र, धुन्धला, धामली, रावि शेखावास, खारड़ी, करवाड़ा में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook