*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले में आरोपी शख्स पुलिस कि गिरफ्त से दूर, पुलिस ने शूरू कि तलाश*
एक आईना भारत /
खरोकडा / अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये कि धोखाधड़ी मामले में एक सनसनी खुलासा हुआ है, सूत्रों के मुताबिक इस मामले का आरोपी शशी पारिक अभी पुलिस कि गिरफ्त से दूर है, इस मामले मे मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण के नेतृत्व में पुलिस आरोपी शशी पारिक कि तलाश में जुट गयी है, पुलिस के मुताबिक अपराध करने के कुछ दिनों बाद से ही आरोपी शशी पारिक फरार हो गया था , पुलिस ने इस मामले में आरोपी के परिवार वालों से भी सख्ती से पुछताछ कि है, वहीं इस मामले में पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने अजमेर पुलिस पर फिर से तीखे सवालों कि बोछार कि है, *सवाल*: क्या आरोपी शख्स को भगाने में मदनगंज पुलिस कि पुरानी टीम का हाथ है ? *सवाल* : अगर इतनी सारी संस्थाओं ने इस मामले में अजमेर एसपी और अजमेर आईजी को लेटर नहीं लिखा होता तो क्या इस मामले कि जांच दोबारा होती? *सवाल* मदनगंज पुलिस आखिर कब करेगी आरोपी को गिरफ्तार *आखिरी सवाल*: वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश खंडेलवाल और सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल जाट पर कब कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार ? ये सवाल में नहीं बल्कि पूरा देश पुछ रहा है, वहीं इस मामले में मदनगंज पुलिस कि पुरानी टीम कि जांच पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि पुलिस ने किस ऐगल से इस मामले को झूठा बताया था फिलहाल मदनगंज पुलिस कई सारे संस्थाओं के निशाना पर बनी हुई है, फिलहाल मदनगंज पुलिस कि नयी टीम पुरी संजीदगी से मामले कि जांच करते हुए आरोपी कि तलाश में जुटी हुई है
हमारी टीम आरोपी कि हर जगह तलाश कर रही है, जल्दी आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा - *मनीष चारण (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदनगंज पुलिस)*
Tags
khrokada