सुबह 11 बजे से लेकर जिलेभर में कफ्र्यू के बाद भी लोग सड़कों पर निकल कर रहे लापरवाही बरत रहे हैं। इसी बीच बीकानेर एसपी का सोशल मीडिया पर जालोर कलेक्टर के नाम एक ऑडियो वायरल हो गया। वायरलेंस पर पुलिस अधिकारियों को सख्ती दिखाने को लेकर ऑडियो था।
जिसमें बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा कड़े शब्दों में सख्ती करते हुए अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। कहा- लोग बेवजह घूम रहे हैं। 11 बजे के बाद भी ऑटो, बाइक दौड़ रही हैं। सभी अफसर ऑन रोड़ हो। सीओ और एसएचओ की जिम्मेदारी होगी यदि कोई घूमता मिला। मैं शाम को सबसे पूछूंगी कि किसने कितनी कार्रवाई की।
असर : सोशल मीडिया के हर ग्रुप में गया, पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने भी शहर में ऑटो व बाइकों चालकों को रुकवाना कर दिया शुरू, लोगों ने भी सही माना....
ऑडियों वायरल होते ही एक बार जिलेभर में हडकंप मंच गई। शहर में तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों के पास ऑडियो पहुंचते ही उन्होंने तत्काल ऑटो चालकों एवं बाइक सवार जो बाजार में दिख रहे थे, उनको रुकवाना शुरू कर दिया। वहीं लोग भी इस ऑडियो को जालोर कलेक्टर नम्रता वृष्णि का मानते हुए अधिक से अधिक वायरल करते रहे।