दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। पहली बार जिले में रिकॉर्ड तोड़ 175 कोरोना के मरीज पॉजिटिव आए हैं। इधर, जिला मुख्यालय पर स्थित जिला डेडिकेटेड अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 5 मरीजाें ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया हैं। हालांकि इन मृतकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन सीटी स्कैन के आधार पर स्कोर अधिक होने के चलते कोविड का उपचार चल रहा था।
जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1198 हो गई है। 6 मई को पहला मरीज जिले में आने के बाद अब तक कोरोना के 7 हजार 511 रोगी हो चुके हैं। इनमें 6 हजार 244 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके। जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 32 हजार 550 सैंपलों की जांच की गई हैं, जिनमें से 2 लाख 24 हजार 115 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हं। जिले में एक्टिव केस 1198 हैं।
पड़ोसी जिलों से सीमा को किया सील
नई गाइडलाइन के तहत सोमवार को जिले के सभी पड़ोसी जिलों की सीमाओं को सीज कर दिया गया है। इसको लेकर जिले में 6 जगहों पर पुलिस ने नाका बनाकर सीमाओं को सीज किया। यहां पर केवल आवश्यक कार्य से बाहर जाने वालों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सीमा सीज के तहत जालोर, पाली व बाड़मेर जिले में अब वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। पड़ोसी राज्य गुजरात से पहले ही सीमाएं सीज थी।
सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक सब्जियां एवं फलों के ठेलों पर पाबंदी नहीं
जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए 23 अप्रैल को जारी गाइडलाइन एवं 25 अप्रैल के संशोधन आदेश के अनुसरण में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के तहत जारी निषेधाज्ञा में संशोधन जोड़ा हैं। जिसमें जिले में प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से सायं 5 बजे तक सब्जियां एवं फलों के ठेले/साइकिल/रिक्शा/ ऑटो रिक्शा/मोबाइल वैन द्वारा विक्रय की अनुमति होगी।\
सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई वाहन व अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों एवं सरकारी वाहनों के लिए पेट्रोल व डीजल पंप, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा (रिटेल) व थोक (होल सेल) ऑउटलेट पूर्व की भांति खोलने की अनुमति होगी। निजी वाहनों द्वारा पेट्रोल व डीजल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक भरवाया जा सकेगा। एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक की अनुमति होगी तथा शेष आदेश यथावत रहेगा।
जिले में 175 नए कोरोना के मरीज पॉजिटिव आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने भीनमाल में 18, जालोर शहर में 13, सायला में 11, रानीवाड़ा में 7, आहोर, बागरा, धुंबड़िया में 6-6, सांचौर में 5, बड़गांव, डुंगरवा, सुराणा, मोरसीम, पुनासा में 4-4, आजोदर, बागोड़ा, मोदरा, सेवाड़ा में 3-3, भूति, डबाल, रानीवाड़ा खुर्द, रामसीन, सांकरणा, तिलोडा में 2-2, आलवाड़ा, आईपुरा, अगवरी, आकोरा पादार, भागली, बिछावाड़ी, बोरवाडा, चारा, चिमनगढ़, चांदराई, चवरड़ा, धोलपुरा, दामान, दांतीवास, दयालपुरा, धानोल, धमाणा, पांथेडी, उनड़ी, हरमु,
हिरपुरा, जयपुर, जैतपुरा, जाखड़ी, जालेरा कल्लां, जीवाणा, जोधावास, जोडवाडा, कागमाला, कांखी, करडा, खांडा देवल, खानपुर, खारूवा, कोरा, रेवतडा, लेटा, मालवाडा, मालवाडा, मांडवला, मेडा, नांदिया, नारनावास, निम्बला, ओटवाला, पांडगरा, पावा, रामपुरा, रायथल, रोपसी, रूपावटी, सेलडी, सांतरू, सरीपाना, सांथू, सेरणा, तालीयाना, वारेटा व वाटेरा में व्यक्ति 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया हं।