कोरोना के चलते इस वर्ष भी भरा बारह बालाजी का मेला

कोरोना के चलते इस वर्ष भी भरा बारह बालाजी का मेला

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया में हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष लक्की मेला का आयोजन होता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी फैलने से बड़ोदिया गांव में स्थित श्री श्री 1008 बारह बालाजी महाराज का मेला स्थगित हुआ। बालाजी महाराज के श्रद्धालुओं द्वारा बालाजी के जन्मोत्सव पर आकर्षण झांकी सजाई गई। बालाजी महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बारह बालाजी मंदिर परिसर में मेला नहीं लगा। यहां बालाजी मेले में आस-पास के काफी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते थे। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए बालाजी के दर्शन करने नहीं आए, सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में ही हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव का पर्व मनाया।
और नया पुराने