नवजात की मृत्यु पर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर किया धरना प्रदर्शन

नवजात की मृत्यु पर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

 अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर किया धरना प्रदर्शन

एक आईना भारत 


 कोटखावदा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार रात पूजा सैनी निवासी कोटखावदा सामान्य प्रसव द्वारा बच्ची का जन्म हुआ था। जिसकी शुक्रवार सुबह किन्ही कारणों से मौत हो गई, परिवारजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही होने के कारण बच्ची की मौत हुई है इसी कारण मुख्य गेट पर ताला लगाकर ग्रामीण व परिवारजन शव को लेकर धरने पर बैठ गए।  मौके पर कोटखावदा एसआई घनश्याम मीणा, तहसीलदार मुकेश मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने ग्रामीणों और परिवारजनों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद सीएचएमओ हंसराज भदालिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौम्य पंडित के द्वारा पीड़ित परिवार के साथ समझाएं की गई, और स्वीकृत पदों के अलावा लगे हुए लापरवाही संविदा कर्मियों को हटाने के आदेश दिए। शिशु रोग विशेषज्ञ को लगाने का आश्वासन दिया गया। डॉक्टर राजेश चौधरी व हनुमान मीणा को कोटखावदा सीएससी पर लगाया गया, एक रेडियोकर्मी लगाने की स्वीकृति दी गई। आश्वासन देने के बाद धरने पर बैठे परिजनों को पानी पिलाकर धरना समाप्त करवाया और चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया। वहीं नियमित रूप से कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नियमित निरीक्षण कर उसकी कमियों दूर करने का आश्वासन दिया।
और नया पुराने