एक आईना भारत
ग्राम अड़कसर में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे कुमावत परिवार का सहारा बनी आपणी मानवता सेवा संस्थान।
कुचामन सिटी/
कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत अड़कसर गाँव में सोहनी देवी कुमावत स्व: हनुमन्ता कुमावत जो आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर व खुद बचपन से मुखबधिर है उनके 2 बच्चे हैं ओर एक साल पहले इनके पति का हार्ट अटेक की वजह से देहांत हो गया। जिसका अब कोई सहारा नही था जैसे ही ग्रामीणों के माध्यम से आपणी मानवता सेवा संस्थान को मालूम चला तो संस्थान के सदस्यों ने पूरी जानकारी ली । गाँव के सभी सदस्यों से मुलाकात की व मुहिम चलाने की विस्तार से चर्चा की
30 मार्च को सुबह 11.00 बजे फेसबुक लाइव पर आपणी मानवता सेवा संस्थान के पेज पर लाइव कर के अड़कसर के ग्रामीणों की मदद से मात्र 30 घण्टे में 5 लाख 11 हजार की राशि इकट्ठा कर के मुहिम तहत सोहनी देवी यह राशि दी गई। सोहनी देवी के दोनों बच्चो को कक्षा 12 तक सरस्वती स्कूल अड़कसर द्वारा निशुल्क पढ़ाने की जिम्मेदारी ली गई ।
ग्रामवासियों ने टीम के सदस्यों का जगह स्वागत किया और बहुत ही सराहना कि ग्रामीणों ने बताया कि आपणी मानवता सेवा संस्थान का हमेशा सहयोग करना चाहिए । यह टीम सच मे ही गरीबों की मशीहा बनकर काम करती है जो पीड़ित के सीधे खाते में राशि जमा करवाती है ।
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि आपणी मानवता सेवा संस्थान लगातार यह कार्य कर रही है यह संस्थान उन परिवारों का चुनाव करती है जिसका कोई सहारा नही होता है संस्थान उस पूरी जानकारी एकत्रित करती है फिर ग्रामवासियों की मदद से मुहिम से चलाकर उस परिवार की मदद करती है।
Tags
Kuchaman