मारवाड़ जंक्शन में रेलवे ने बिना एनओसी ही बन्द कर दी वर्षो पुरानी अजमेरी फाटक





मारवाड़ जंक्शन में रेलवे ने बिना एनओसी ही बन्द कर दी वर्षो पुरानी अजमेरी फाटक

बिना रास्ता दिए फाटक बंद करना रेलवे का गलत फैसला:-एसडीएम सिसोदिया


ग्रामीणों ने रास्ता सुचारू नही करने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी


उपखण्ड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ रेलवे अधिकारियों की हुई बैठक


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के अजमेरी फाटक 57 सी को रेलवे द्वारा बन्द किये जाने के बाद अब ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिल रहा है यहाँ रेलवे ने बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया जिसके बाद अब ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बाजार बंद रख धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे दी है । लगातार मीडिया में चल रही खबरों एंव ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आये है साथ ही इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने रेलवे अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी ली । यहां शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम सिसोदिया ने रेलवे के सहायक अभियंता रेखराज मीणा,पूर्व विधायक केसाराम चौधरी,पँचायत समिति सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि नगेन्द्रसिंह गुर्जर,पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक लेकर इस मामले में चर्चा की । बैठक में उपखण्ड अधिकारी सिसोदिया ने कहा कि रेलवे ने बिना उनकी अनुमति के ही फाटक को बंद कर दिया गया है जबकि नियम के अनुसार बिना रास्ता दिए रेलवे फाटक को बंद नही किया जा सकता है उन्होंने कहा कि रेलवे के सहायक अभियंता मीणा ने अपनी मर्जी से ही फाटक बंद करने का निर्णय ले लिया जबकि जो बड़ा अंडरब्रिज बन रहा है उसमें यातायात शुरू नही किया जा सकता है उस अंडरब्रिज का कार्य भी अभी निर्माणाधीन है ऐसे में जनता के साथ यह गलत हुआ है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक आम जनता को रास्ता नही दिया जा सकता तब तक रेलवे फाटक बंद नही की जा सकती है । इस पर रेलवे सहायक अभियंता मीणा ने कहा कि छोटे वाहन के लिए मिनी अंडरब्रिज चालू है व बड़े वाहनों के लिए जल्द ही बड़ा अंडरब्रिज का एक तरफा रास्ता सुचारू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बड़े अंडरब्रिज के बीच विधुत पोल बाधा बन रहा है जिसमें विधुत विभाग सहयोग करे तो जल्द यह एकतरफा रास्ता शुरू कर दिया जाएगा ।पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि रेलवे द्वारा आम जनता के आने जाने का मार्ग रोक दिया गया है जिसमे स्थानीय प्रशासन की अनुमति नही है ऐसे में अपने मन की हठधर्मिता करने वाले रेलवे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जल्द ही रास्ता नही दिया गया तो वह आमजन के साथ बाजार बंद रखकर रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे । पँचायत समिति सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि नगेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि बिना रास्ता दिए ही कस्बे को रेलवे ने दो भागों में बांट दिया गया है एक मात्र मिनी अंडरब्रिज दिया जिसमें पहले दिन से ही जाम लगने शुरू हो गया है यहां से पैदल यात्री तो निकल ही नही सकते है । कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर ने कहा कि बिना आवागमन की व्यवस्था किये ही अचानक फाटक बन्द करने से बाजार के व्यापारी बेरोजगार होने की कगार पर आ गए है वही यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यहाँ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो द्वारा किये गए सवाल जबाब पर रेलवे अधिकारी चुप्पी साधे हुए दिखे ।इस मौके पर थानाधिकारी गिरधरसिंह,विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामकेश,भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी,माण्डा मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंह,जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी,प्रमोद सेन,सुरेश भेरवानी,महेन्द्र गर्ग,अनीश खान,भूराराम गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे ।


बड़े अंडरब्रिज का कार्य अभी अधूरा,आगे भी रास्ता साफ नही:-यहाँ मुक्तिधाम के पास रेलवे द्वारा बनाये जा रहे बड़े अंडरब्रिज का कार्य अभी अधूरा पड़ा है रेलवे अधिकारी इस मामले में विधुत विभाग के खड़े पोल को कारण मान रहे है वही जमीनी स्तर पर अभी कार्य काफी बाकी है यही नही इस अंडरब्रिज का कार्य पूरा होने के बाद बाद भी आगे रूप रजत विहार से आऊवा रोड़ तक मिलाने वाला रास्ता अत्यधिक सकड़ा होने के कारण एक बस निकलना भी बहुत मुश्किल है ऐसे में सामने से अगर कोई वाहन आ जाये तो यहाँ जाम की स्थिति बन जाएगी लेकिन इस ओर भी कोई ध्यान नही दिया गया ।


बसे भी हुई बन्द,यात्रियों की बड़ी परेशानी,व्यापारी भी परेशान:-यहाँ रेलवे फाटक बंद होने से सोजत से जोजावर,खिंवाड़ा,राणावास जाने वाली बसे सोजत से मारवाड़ तक ही चल रही है रास्ता नही होने के अभाव में यह बस सोजत से मारवाड़ व मारवाड़ से वापस सोजत जा रही है यही नही पाली से देवगढ़ व भीलवाड़ा जाने वाली रोडवेज बस भी अब कस्बे के बाहर से ही निकल रही है ऐसे में यात्रियों को तकलीफ होने के साथ ही बाजार में भी व्यापार ठप सा हो गई है ।


2017 की एनओसी पर फाटक को कर दिया बन्द,एसडीएम ने कहा नियमो को पढ़कर ले फैसला:-उपखण्ड कार्यालय में हुई बैठक में जब उपखण्ड अधिकारी ने रेलवे अधिकारियों को एनओसी के बारे में पूछा तो उन्होंने 2017 में पाली जिला कलेक्टर द्वारा जारी एनओसी दिखा दी जिसके बाद एसडीएम ने उसमे लिखे नियम को दिखाते हुए कहा कि 2017 में भी यही शर्त रखी गई थी कि जब तक दोनों अंडरब्रिज शुरू नही होते है एंव यातायाता सुचारू नही होता तब तक इस फाटक को बंद नही किया जा सकता इसके बावजूद वर्तमान में स्थानीय प्रशासन को बिना अवगत करवाये ही रेलवे ने फाटक को बंद कर दिया जो कि गलत है ।


आज पैदल मार्च के साथ ज्ञापन देंने की हुई तैयारी:-इस मामले को लेकर अब विभिन्न संगठनों व व्यापारियों के साथ पूर्व विधायक केसाराम चौधरी,पँचायत समिति सदस्य व सरपंच प्रतिनिधि नगेन्द्रसिंह गुर्जर व कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर के सानिध्य में व्यापार मंडल द्वारा आज पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन देने का भी आव्हान किया गया है ।
और नया पुराने