महंत हरिपुरीजी का आमजन से कोरोना टीका लगाने का आह्वान





महंत हरिपुरीजी का आमजन से कोरोना टीका लगाने का आह्वान


कंवला स्थित हेमशाही एकलिंग नाथ कवलेश्वर महादेव मठ के मठाधीश हरिपुरीजी महाराज ने एक वीडियो जारी कर आमजन से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आधिकाधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाते हुए, मास्क अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों तथा ४५ वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों को स्वेच्छा से कोरोंना टीका लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्ण रुप से सुरक्षित एवं जीवन रक्षक है। इसलिए कोरोना वैक्सीनेशन करवाकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं। इस मौके पर मठाधीश के अलावा वार्डपंच रामदेव सिंह जोजावत, किशोर मेवाड़ा, रामाराम, दूदाराम, सेकाराम सहित कहीं शिव भक्त मौजूद थे। 
और नया पुराने