नगरपालिका द्वारा कोविड-19 के तहत जन जागरूकता रैली निकाली

नगरपालिका द्वारा कोविड-19 के तहत जन जागरूकता रैली निकाली

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू में गुरुवार को कोविड -19 में जन जागरूकता अभियान के तहत् जनता को मास्क लगाने व  सोशियल डिस्टेन्स रखने व कोविड -19 के तहत् राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना का सन्देश देने के लिए जनता में प्रचार - प्रसार करने व आमजन को जागरूक करने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा एक रैली नगर पालिका कार्यालय से कोटखावदा मोड होते हुए खटीक चौराहे से तहसील चौराहे से होकर सब्जी मण्डी से सरकारी हॉस्पिटल से होते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय तक पहुंची। वही इस रैली के दौरान आम जनता, दुकानदारों, फुटकर विक्रेताओं को मास्क लगाने, सोशियल डिस्टेन्स रखने व कोविड -19 के निर्देशों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं  कोविड -19 की गाईडलाइन का उल्लघंन करने पर 50 व्यापारियों लोगों से 4000 रूपये का जुर्माना किया गया। 5 व्यापारियों / व्यक्तियों द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में चालान पेश करने की अग्रिम कार्यवाही की गई। एवं साथ ही सभी  व्यापारियों को सूचना दी गई  कि यदि कोविड -19 गाईडलाईन का उल्लघंन निरन्तर बार - बार करते  पाये जाते है तो उस सम्बन्धित व्यापारी की दुकान 24,48,72 घण्टों के लिए सीज करने की कार्यवाही की जावेंगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी की होगी। रैली एवं चालान की कार्यवाही में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीना, कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश स्वामी, वरिष्ठ लिपिक मुकेश शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक तरूण कुमार, सहित समस्त सफाई कर्मचारी नगर पालिका की रैली में मौजूद रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook