खेतेश्वर आश्रम पुणे में खुलेगा कोविड आइसोलेशन सेंटर, राजपुरोहित समाज संस्था पुणे के अध्यक्ष संत बालकदास महाराज की अध्यक्षता में लिया फैसला
मरीजो की लगातार बढ रही संख्या को देखते हुए खेतेश्वर आश्रम पुणे को कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है, मरीजो को मिलेगी राहत
एक आईना भारत
खरोकडा / कोरोना से हर कोई अपनी तरह जंग लड़ रहा है।पुणे में अभी तक अस्पताल, होटल और बैंक्वेट हॉल में ही कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन गोकुलनगर कात्रेज कोंढवा रोड पुणे स्थित खेतेश्वर आश्रम की राजपुरोहित समाज संस्था पुणे की समिति ने कोरोना को रोकने में अहम भागीदारी निभाते हुए आश्रम को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने फैसला किया है राजपुरोहित समाज संस्था पुणे वरिष्ठ समाजबंधुयों की बैठक हुई राजपुरोहित समाज संस्था पुणे के अध्यक्ष संत बालकदास महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले लंबे समय से कोविड 19 से हो रही मौते और संक्रमण को लेकर व्यापक चर्चा की ।उपाध्यक्ष बाबुसिंह मादा ने चिंता जताते हुए कहा कि पुणे में कोरोना का संक्रमण बढ रहा है और निजी हाॅस्पिटलों द्वारा आम जनता से लूट की जा रही है और लोगो को राहत मिल सके इसी चिंता और इसके समाधान को लेकर बैठक में फैसला लिया गया है किसी भी व्यक्ति को संक्रमण होने पर घबराने की जरुरत न हो, उसको बढिया सुविधा मिले इसके लिए खेतेश्वर मंदिर ( आश्रम) में कोविड केयर सेंटर खोलने के राजपुरोहित समाज संस्था के अध्यक्ष संत बालकदास महाराज के प्रस्ताव पर सभी समाजबंधुयों ने समर्थन किया। इस उपचार केन्द्र में डाॅ. आर एम राजपुरोहित और भानूप्रताप सिंह सांकरणा के साथ कई उच्च स्तरीय डाॅक्टर की भी सेवा मिलेगी। रोगियों के लिए भोजन, साफ सफाई, दवाई, नर्सिंग स्टाप की उत्तम व्यवस्था होगी। कमरों में 100 बेड लगाए जाएंगे जहां पर अनुभवी डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। शुद्ध भोजन की व्यवस्था होगी, सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। साथ ही सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्ज, व्हीलचेयर, भाप लेने का केटेल रखा जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार की दवाइयों की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां सिर्फ पॉजिटिव आए मरीजों को रखा जाएगा अगर किसी की तबीयत ज्यादा खराब है तो उसे एंबुलेंस द्वारा सरकारी कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा।इस आइसोलेशन वार्ड में आक्सीजन, स्ट्रेचर, वील चेयर और अन्य जरूरी सामान रखा गया है।
पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने बताया कि कोरोनाकाल में अस्पताल पहुंचना और वहां दाखिल होना एक जंग जीतने के बराबर है। इन परेशानियों को देखते हुए खेतेश्वर मंदिर (आश्रम )को कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाना पुणे राजपुरोहित समाजबंधुयों की ये पहल वाकय ही सराहनीय हैं
Tags
khrokada