भूति कस्बें में दिखा वीकेंड लॉकडाउन का असर
निकटवर्ती भूति कस्बें में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वीकेंड लॉकडाउन का साफ असर देखा गया। सरकार ने शुक्रवार सायं छः बजे से सोमवार सवेरे पांच बजे तक जनता कर्फ्यू लगा दिया है। इसलिए शुक्रवार को सायंकाल से ही दिशा निर्देशों का अनुसरण किया गया। भूति के व्यापारी एसोसिएशन ने भी सरकारी नियमों की पालना करते हुए शनिवार के दिन सवेरे से अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा। यहां के व्यापारियों ने भी स्वास्थ्य सर्वोपरि रखते हुए कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के निर्देशों की पालना का निर्णय लिया। व्यापारी एसोसिएशन ने सभी आमजन से मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने एवं वरिष्ठ जनों को अधिकाधिक कोरोना टीकाकरण कराने का आह्वान भी किया। वीकेंड लॉकडाउन से काफी महिनों बाद भूति कस्बे का मुख्य बाजार सुना सुना रहा। सामान्य दिनों में यहां दिन-भर चहल-पहल नजर आती हैं। लेकिन सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा पर यहां के नागरिकों ने शुक्रवार सायं काल तक अपनी आवश्यक सामग्री खरीद कर वीकेंड लॉकडाउन में सहयोग किया। वीकेंड लॉकडाउन के कारण यहां आवश्यक सामग्री की कई दुकानें भी बंद नजर आई। जिसमें किराणा, सब्जी की दुकान भी बंद रही।
Tags
bhuti