उप कारागृह भीनमाल में अंबेडकर जन जागृति संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की






उप कारागृह भीनमाल में अंबेडकर जन जागृति संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब की तस्वीर लगानी अनिवार्य

भीनमाल- भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में उप कारागृह भीनमाल में बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर कार्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगाने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अम्बेडकर जन जागृति संस्थान के सदस्य रणजीत कुमार नट, पारस पारंगी, ब्लड बैंक सेवा संस्थान के सदस्य तेजराजसिंह भाटी, पेंटर दिनेश मौर्य एवं ठेकेदार दलाराम काबावत ने उप कारापाल सुरज नारायण सोनी, मुख्य प्रहरी गुलाब चन्द कडेला, प्रहरी बाबु लाल विश्नोई , प्रहरी किशना राम बामणियां को डॉ अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर कार्यालय में लगाने का आह्वान की।
इस दौरान रणजीत कुमार नट एवं दलाराम काबावत अम्बेडकर की जीवनी ओर देश हित मे किये गए कार्यो से अवगत कराया। इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook