गाजनावास के एक घर में हुई चोरी
बालेसर /जोधपुर
बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाजनावास के प्रजापतों की ढाणियां वार्ड नंबर 2 में कल रात 2:00 बजे अचानक चोर घर में घुस कर 3 तोला सोना 20 तोला चांदी और ₹5000 लेकर भाग गए समाजसेवी दुर्ग सिंह ने बताया रात्रि 2:00 बजे प्रजापतों की ढाणियां से फोन पर सूचना मिली दलाराम पुत्र हिमताराम के घर जाकर देखा घर का सारा सामान इधर-उधर फेंका हुआ मिला और जो भी घर के अंदर तिजोरी वगैरह व बक्सा के ढक्कन खुला हुआ था और बाद में पुलिस को सूचना दी बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला रात्रि 4:00 बजे तक इधर-उधर निगरानी की लेकिन पता नहीं लग पाया बाद में सुबह हिम्मत राम जी प्रजापत और सरपंच साबु खा व दुर्ग सिंह इंदा बालेसर थाना दीप सिंह जी के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई
Tags
Jodhpur