अवैध देशी मदिरा बेचने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अपराधियो की धरपकड करने हेतु " ऑपरेशन क्लीन स्वीप " प्रारम्भ किया गया। उक्त अभियान में अवैध मादक पदार्थों की खरीद व बिक्री करने वालो की धरपकड हेतु प्रकाश शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे अर्जुनराम सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के निकट सुपरविजन में बलवीर सिहं कस्वां पु.नि. थानाधिकारी पुलिस चाकसू के नेतृत्व मे चेतक आईसी सुनील कुमार एचसी मूलचन्द कानि, रामघणी म.कानि, रामपाल कानि, के द्वारा अवैध देशी मदिरा विक्रय करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विमला सांसी के कब्जे से अवैध देशी मदिरा के 68 पव्वें बरामद किये गए। महिला विमला सांसी आदत्तन अवैध शराब विक्रय करने की आदि है जिसे मुखबीर खास की इत्तला पर चेतक आईसी सुनील कुमार द्वारा मौके पर ही महिला कानि. रामघणी की मौजूदगी में कार्यवाही करते हुए विमला सांसी किराये के मकान लालाराम सांसी शीतला माता ग्रीन पार्क चाकसू मे से अवैध देशी मदिरा के 68 पव्वें बरामद किये गए। इस प्रकार महिला विमला सांसी के द्वारा बिना लाईसेन्स के अवैध देशी सादा मदिरा पव्वे रखने एवं बेचने का मामला पाया गया। जिसे महिला को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर महिला विमला सांसी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Tags
chaksu