अगवरी ग्राम विकास अधिकारी का तबादला निरस्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अगवरी ग्राम विकास अधिकारी का तबादला निरस्त करवाने के लिए   ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन   


एक आईना भारत  

आहोर    अगवरी के ग्रामीणों ने   आहोर उपखंड  को   ज्ञापन सौंपकर कर
 ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की  हमारे  अगवरी  ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हंसराज माली कार्यरत है जो पिछले 4 महीने से सेवाएं दे रहे हैं उनके द्वारा सराहनीय कार्य करने पर पूर्व कलेक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा उन्हें 26 जनवरी 2021 को सम्मानित भी किया गया था यह समय के पाबंद है गांव में सभी लोग इनके कार्यों से संतुष्ट हैं कोई भी शिकायत नहीं है फिर भी आहोर विकास अधिकारी ने प्रधान की अनुशंसा पर   हंसराज माली का तबादला अगवरी से   आहोर कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है गांव के सभी लोगों का यही कहना है की तबादला निरस्त करना है ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन द्वारा चेतावनी भी दी है कि अगर   2 दिन के अंदर ग्राम विकास अधिकारी हंसराज माली का तबादला निरस्त नहीं होता है हम सब ग्रामीण मिलकर पंचायत समिति आहोर का घेराव करेंगे और इसमें होने वाली  समस्त घटना की जिम्मेदारी जिला प्रशासन जालौर की रहेगी   इस मौके   पर   राजपुरोहित ब्राह्मण सेवा संघ के जिला संयोजक भरत सिंह राजपुरोहित महेंद्र सिंह राजपुरोहित भूपाल देव सिंह रणजीत सिंह सुरेश सिंह खीमा राम माली एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे
और नया पुराने