सरपंच प्रतिनिधि जसराजसिंह राजपुरोहित ने कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट
एक आईना भारत
जालोर की नई कलेक्टर नर्मता वृष्णी के कार्यभार संभालने के बाद रायथल सरपंच प्रतिनिधि जसराजसिंह राजपुरोहित ने कलेक्टर से मुलाकात की सरपंच प्रतिनिधि राजपुरोहित ने पुष्प गुलदस्ता प्रदान कर कलक्टर का अभिनंदन किया।इसके बादमे सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के विकास कार्यों एवं प्रगति पर चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली। और रायथल आने का न्योता भी दिया ज्ञात रहे, 2013 बेंच की जिला कलेक्टर नमृता वृष्णी अपने कार्यकाल मे पहली बार जिला कलेक्टर के पद पर जालोर मे लगी हैं। कलेक्टर ने भी सरपंच प्रतिनिधि को पूरा आश्वासन दिया है की जालौर जिले के हर कार्य के लिए हमेशा तत्पर होंगे
Tags
jalore