धूमधाम से की गणगौर ईसर की पूजन





एक आईना भारत
धूमधाम से की गणगौर ईसर की पूजन



नावां सिटी उपखंड गोर गोर गोमति ईसर पुजे पार्वती के जाप की मधुर स्वर लहरिया कस्बे में हर तरफ सुनाई दी। उपखण्ड क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाको में  भी गणगौर पुजा बड़ी धूमधाम के साथ की गई। जानकारी के अनुसार महिलाएं आज विशेष रुप से सज धज कर नए परिधान धारण कर गाजे बाजे व मधुर गीत व संगीत के साथ गणगौर उत्सव को पारंपरिक रूप से मनाती नजर आई कस्बे में महिलाओं द्वारा पूरे विधि विधान व रीति रिवाज से ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व है बुधवार को महिलाओ द्वारा जवारो की पुजा की गई। इसी के साथ गुरुवार को सुबह महिलाओ ने जल का घड़ा सिर पर धारण कर गणगौर की पुजा की गई महिला ने गोर गोर गोमति इश्वर पुजे पार्वती के जाप के साथ पुजा अर्चना कर मंगल कामनाएं की।इस अवसर पर महिला नेत्री पूजा कुमावत , सुमन भाटी आदि अनेकों महिलाओं ने विशेष परिधान धारण कर ईसर गणगौर की पूजा की l
और नया पुराने

Column Right

Facebook