माली समाज विकास संस्थान सुंधा पर्वत जिला जालोर का वार्षिकोत्सव समारोह स्थगित





माली समाज विकास संस्थान सुंधा पर्वत जिला जालोर का वार्षिकोत्सव समारोह स्थगित

जालोर  माली समाज विकास संस्थान सुंधा पर्वत जिला जालोर ( राज) की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सुंधा पर्वत धर्मशाला में  संस्थान के अध्यक्ष  गलबाराम सुन्देशा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रचार मंत्री हुक्मीचंद माली ने बताया कि आगामी 14 व 15 अप्रैल 2021 को 19 वां वार्षिक उत्सव आयोजित होने जा रहा था जिसकी तमाम व्यवस्था पूर्ण हों चुकी थी।  मगर कोराना महामारी फैलने से राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर के तमाम सामाजिक आयोजनो पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है जिसके कारण समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी के सदस्यों विचार विमर्श कर वार्षिक उत्सव समारोह को  स्थगित कर दिया है । बैठक में  संरक्षक  शंकरलाल  टोरसो ग्रुप, शंकर भाई रायपुरीया,  उपाध्यक्ष गणेशाराम, महामंत्री रणछोड़ परिहार,  डाया भाई बरलूट, नवीन भाई गहलोत डीसा, जेठाराम मंडार, पवनाराम आडवाडा, भुबाराम सिरोही, वजाराम जसवंतपुरा सहीत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
और नया पुराने