शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती मनाई
जयपुर/
जयपुर(निस):- रतनगढ़ के वार्ड नंबर 7 में प्रजापति मंजू बारवाल के नेतृत्व में शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती मना गई बारवाल ने बताया कि कम उम्र में ही शहीद रामचन्द्र ने क्रांतिकारी के रूप में देश की सेवा की और वह देश की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए इस मौके पर उनके चित्र पर माला पहनाकर पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की इस मौके पर राजू प्रजापत, सीता बारवाल, हेमलता प्रजापत, मंजू प्रजापति, रेखा, सुमन, संतोष, गायत्री आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaipur