मारपीट के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित एक अपराधी गिरफ्तार
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू पुलिस थाना अधिकारी बलबीर सिंह कस्वा ने बताया कि मंगलवार को परिवादी सियाराम पुत्र रामप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी टिगरिया ने पुलिस थाना चाकसू में अपनी पर्चुनी की दुकान NH-12 बाईपास टिगरिया मोड पर लालाराम गुर्जर ने अपने साथियों के साथ एक राय होकर लाठी, सरियों से होकर परिवादी व उसके भाई पर हमला कर मारपीट करने तथा शराब के लिए पैसे मांगने एवं दुकान से सिगरेट लेकर उसके पैसे नहीं देने के संबंध में थाना चाकसू में दर्ज करवाया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चाकसू थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी लालाराम गुर्जर व उसके सहयोंगी श्योजीराम निवासी टिगरिया थाना चाकसू से तफ्तीश की गई। तफ्तीश मुल्जिमान लालाराम गुर्जर व उसके साथी श्योजीराम गुर्जर के खिलाफ अपराध धारा 143,327,427,341 में अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर उपरोक्त धाराओं में गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी लालाराम गुर्जर के विरूद्ध थाना चाकसू में अब तक कुल 7 प्रकरण दर्ज हो चुके है तथा ये थाने के सक्रिय बदमाशों में से एक है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
Tags
chaksu