भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने डाॅ.अम्बेडकर जयन्ती पर पुष्प अर्पित कर मनाई 130 वीं जयंती
भारत को संविधान देने वाले महान नेता थे बाबा साहेब- रावल
एक आईना भारत
नागौर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर साहेब के चित्रपट्ट के समक्ष पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर 130 वीं जयंती मनाई भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राजस्थान प्रदेश मंत्री दिनेश रावल ने बताया की हमने बाबा साहेब को याद करते हुए एवं कोरोना माहमारी को देखते हुए अपने बीच में 1-1 मीटर की दुरी रखकर बाबा साहेब के चित्रपट्ट के समक्ष पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर रावल ने कहा की भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक एवं जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराईयों जैसे छुआछुत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया, बाबा साहेब ने हमेशा समाज के दबे कुचले तथा गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। उन्होेंने भारतीय संविधान की स्थापना कर देश में कानून की स्थापना की, बाबा साहेब राष्ट्रवादी महापुरूष थे तथा राष्ट्र हित में कार्य करते थें, आज हमें अलग-अलग जाति को छोड़कर सबकों एक धागे में पिरोकर रहना होगा, बाबा साहेब ने तीन मंत्र दिये थे शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहों आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी देश मे एकता आएगी और देश का विकास होगा। कार्यक्रम के दौरान अकादमी के कार्यकर्ता बाड़मेर समदड़ी से चोथाराम मेघवाल, जोधपुर से करण बिराणी, महावीर डांगी, नोखा से हरिराम मेघवाल, गच्छीपुरा से धन्नाराम चोहान, बासनी से दिनेश बारूपाल, कैलाश जयपाल खिंयाला से दिनेश पंवार , पिलीबंगा से डाराराम चालिया, रमेश मेघवाल, भुगानाराम मेघवाल अड़वड़, भीलवाड़ा से गोरधन महेरा, पन्नापुरा से हड़मान कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में दलित समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags
nagour