भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती रंगोली बनाकर मनाई
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू में बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 जयंती मनाई गई। वही सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र तामडिया अध्यक्ष संवैधानिक अधिकार संगठन राजस्थान ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति तहसील के अध्यक्ष जुगल किशोर खजोतिया के नेतृत्व में संविधान निर्माता विश्व रतन बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 130 वी जयंती अंबेडकर सर्किल कोटखावदा मोड़ पर मनाई गई थी। अंबेडकर सर्किल पर भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने रंगोली सजाई इसके बाद दीप प्रज्वलन कर एम्बस के स्टेट ऑर्गेनाइजर घनश्याम गौतम के द्वारा बुद्ध वंदना करवाई गई। जिसके पश्चात बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहब की मानवतावादी विचारधारा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है तभी हम बाबा साहब के सपनों का भारत बना पाएंगे इसके बाद राहुल डांस ग्रुप के कलाकारों ने डांस प्रस्तुति दी। इस मौजूद सभी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, कानूनगो संघ जयपुर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, पटवार संघ के तहसील चाकसू अध्यक्ष विजेंद्र मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुसूदन सिंह, सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
Tags
chaksu