जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले अगवरी ग्राम विकास अधिकारी हंसराज भाटी मात्र 4 महीने में ही क्यों हुआ तबादला ?

जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले अगवरी  ग्राम विकास अधिकारी हंसराज भाटी मात्र 4 महीने में ही   क्यों हुआ तबादला  ? 

 आहोर विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने किसके दबाव में किया भाटी का तबादला   ? 

एक आईना भारत 

अगवरी   ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हंसराज भाटी जो जाति से माली है उनकी नियुक्ति आज से 4 महीने पहले गांव में हुई थी गांव में उनके द्वारा अच्छे कार्य किए गए जिनके लिए 26 जनवरी 2021 को जालौर जिला कलेक्टर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया लेकिन 4 माह के अंतराल के बाद आहोर विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सांदु  द्वारा 9 अप्रैल को एक लिस्ट जारी की जाती है जिसमें हंसराज भाटी को अगवरी से हटाकर हरजी भेज दिया जाता है गांव के  इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है के 4 महीने में किसी भी ग्राम विकास अधिकारी का तबादला हुआ हो भाटी का तबादला होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं सब लोगों की एक ही मांग है भाटी का तबादला निरस्त किया जाए  

 कांग्रेस नेताओं के इशारों पर आहोर विकास अधिकारी ने किया भाटी का तबादला   सूत्र

गांव में और समिति क्षेत्र के सभी जगह पर यही चर्चाएं चल रही है कि हंसराज भाटी का तबादला आहोर विकास अधिकारी ने कांग्रेस नेताओं के इशारों पर किया है क्योंकि आज से 2 माह पूर्व प्रधान कक्ष कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की मीटिंग हुई थी  नेता मौजूद थे और सभी नेताओं ने आपस में  मुंह मीठा कर के साथ साथ दिखाई दिए थे जिसमें सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुए थे और उस फोटो में आहोर विकास अधिकारी भी मौजूद थे तो क्या आहोर विकास अधिकारी को वेतन    कांग्रेस के नेता देते हैं या फिर सरकार   

 पंचायती राज र आचार संहिता के समय में भी अशोक सिंह राजपुरोहित और लाखाराम देवासी को भेजा था दूसरी तहसील में


 आहोर ग्राम विकास अधिकारी पूर्व में भी चर्चा में रह चुके हैं एक तो पहले से ही आहोर पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारियों की भारी कमी है किसी ग्राम विकास अधिकारी के पास दो पंचायत है  दोहरी जिम्मेदारी है लेकिन उस समय में भी सभी नियम कायदों को दरकिनार करके आहोर विकास अधिकारी ने अशोक सिंह राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी बिठुडा को रानीवाड़ा भेज दिया लाखाराम देवासी ग्राम विकास अधिकारी अगवरी को सायला समिति में भेज दिया था उस समय में भी सभी जगह पर यही चर्चा चली थी की    कुछ बड़बोले नेता  भ्रष्टाचार करना चाहते थे और गलत काम में  ग्राम विकास अधिकारियों ने साथ नहीं दिया जिसके लिए  उनको प्रतिनियुक्ति पर दूसरी समितियों में भेज दिया जब पहले से ही समिति में ग्राम विकास अधिकारियों की कमी है और ऐसे में भी जानबूझकर किसी भी ग्राम विकास अधिकारी को परेशान करना कहां तक उचित है  ?  

 जल्दी तबादला निरस्त नहीं हुआ तो हो सकता है आहोर पंचायत समिति का घेराव   

अगवरी के ग्रामीण काफी रोष और गुस्से में है पर भाटी के तबादले से उनमें बहुत ही निराशा है ग्रामीणों का यही कहना है कि जल्दी भाटी का तबादला निरस्त नहीं हुआ तो हम आहोर पंचायत समिति का घेराव करेंगे   जिसमें होने वाली घटना की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी


 अभी तक हंसराज भाटी ने पूरे गांव को समझा ही नहीं था पर गांव में उनकी कोई शिकायत भी नहीं थी उनसे पहले उनका तबादला करना दुर्भाग्यपूर्ण है जल्दी तबादला निरस्त किया जाए

 बाबूलाल सेन
 सामाजिक कार्यकर्ता
 
 भाटी मिलनसार व्यक्ति हैं हमेशा समय पर पंचायत में उपस्थित होते हैं उनका तबादला बहुत गलत तरीके से हुआ है उनका तबादला निरस्त किया जाए

 महेंद्र सिंह राजपुरोहित
 अंबिका ईमित्र

 समय के पाबंद ग्राम विकास अधिकारी का तबादला होना दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन तबादला निरस्त करें 

 सुरेश मीणा 
 उपसरपंच  ग्राम पंचायत अगवरी

 क्या कारण है कि इससे तबादला हुआ है एक बार पता करवाती हूं

   नर्मता वृष्णी

 जिला कलेक्टर जालौर
और नया पुराने