आबादी में लगी आग, बड़ा हादसा टला


आबादी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू कस्बे में आसोलाई रोड दशहरा मैदान के पास गुरुवार सुबह अचानक कीकर के बबुल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर चाकसू फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा। फायर फाइटर डीसीपीओ हंसराज मीना ने बताया कि समय पर सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में फायरमेन नानगराम मीना व कार्यवाहीक अस्सिटेंट फायर ऑफिसर भंवरलाल माली भी शामिल थे। समय रहते आग पर काबू पाया गया नहीं तो आबादी में बड़ा हादसा भी हो सकता था।
और नया पुराने