जवाली मे अंबेडकर जयंती मनाई
एक आईना भारत
खरोकडा / जवाली गांव स्थित बाबा साहेब डॉ .भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा परिहार ने बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। वही सुरेश जीनगर जवाली ने बाबासाहेब के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रानी बामसेफ ब्लॉक अध्यक्ष
मदनलाल राणावत, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा परिहार जवाली, मनोज कुमार, सुरेश गोयल, मदनलाल ईटन्द्रा मेड़तियाँ, तोलाराम , नरपत कड़ेला निंबाड़ा,केवल परिहार, गोरधन परिहार, तेजाराम ,बाबूलाल ,मोहनलाल आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokda