कोराना का बचाव ही ईलाज है, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले-शोभाकंवर बालोत

कोराना का बचाव ही ईलाज है, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले-शोभाकंवर बालोत
एक आईना भारत।आहोर
आहोर पंचायत समिति वार्ड संख्या -15 से पंचायत समिति सदस्य शोभाकंवर पचानवा ने जनता से मीड़िया के द्वारा प्रदेशवासियों को कोराना गाईडलाईन की पालना कर शासन व प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि कोरोना अब विकराल रूप ले रहा है।  अभी दिनों दिन  कोरोना के केस में  इजाफा हो रहा  हैं लेकिन जिस रफ्तार से प्रदेश में  रोजाना के नए मामले सामने आ रहे हैं उससे परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं।घर रहे स्वस्थ रहे। सभी से पुन: निवेदन है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। यदि आवश्यक काम के लिए बाहर निकलना पड़े तो मास्क जरुर पहनें, सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए दो गज की दुरी बनाई रखे एवं साबुन से बार बार  हाथ धोते रहें।किसी से हाथ नही मिलाए नमस्ते करे आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही अपने एवं अपनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।घर रहे स्वस्थ रहे कोरोना का बचाव ही ईलाज है।अफवाओ पर ध्यान नही देकर कोराना गाईड़लाईन की पालना कर शासन व प्रशासन का पुरा सहयोग करे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook