कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव में सेनेटाइजर करवाया
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छान्देल कलां के मुख्य गांव छान्देल कला में बुधवार को तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर गांव में हड़कंप मच गया। पंचायत प्रशासन हुआ अलर्ट, तुरंत प्रभाव से कोरोना मरीजों को होम आइसोलेटेड कर सावधानी बरतें के लिए कहां। वहीं पंचायत प्रशासन ने गांव व मुख्य दुकानों पर सेनेटाइजर करवाकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं सेनेटाइजर करवाने के दौरान मौके पर सरपंच मुकेश कुमार बलाई, ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा, पीओ बनवारीलाल बुनकर सहित पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं छान्देल कलां में चाकसू उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने निरीक्षण के दौरान चाय की दुकानों को करवाया बंद करवाकर लोगों को बिना मास्क बाहर नहीं निकले, व सोसल डिस्टेंस का प्रयोग करें।
Tags
chaksu