विधुत ट्रांसफार्मर के टुटे तारों एवं मुख्य मार्ग के टुटी विधुत केबल से बिजली रही गुल, एफआरटी टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान समय पर नहीं हो रहा

विधुत ट्रांसफार्मर के टुटे तारों एवं मुख्य मार्ग के टुटी विधुत केबल से बिजली रही गुल, एफआरटी टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान समय पर नहीं हो रहा

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

आहोर उपखंड क्षेत्र के रोडला गांव के गांवनाडा मार्ग पर स्थित विधुत डीपी से टुटकर जमीन पर टुटे तारे व मुख्य मार्ग पर टुटे विधुत केबल ने पिछले चौबीस घंटे से अधिक समय तक करीब 150मकानों की बिजली गुल रही। ग्रामीणों की ओर से विधुत विभाग के टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करने के चौबीस घंटों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड उम्मेदपुर की एफआरटी टीम की लचीली कार्यप्रणाली की वजह से करीब 150से अधिक मकानों की बिजली गुल रही,जिसके बाद ग्रामीणों ने विभागीय टोल फ्री पर शिकायत दर्ज करवाने पर भी समाधान नहीं हो रहा है। डीपी से विधुत तार टुटे हुए होनै से आज भी बिजली गुल रही ,ऐसे में एफआरटी टीम द्वारा शीघ्र समस्या को समाधान नहीं होने से जनता में आक्रोश है क्योंकि लगातार 36धंटो के करीब बिजली गुल होने व उसके बाद भी बिजली के तार डीपी से टुटे होने व जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उम्मेदपुर की एफआरटी टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । वहीं विधुत समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधुत विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन समस्या का समाधान समय पर नही हो रहा है ग्रामीणों में रोष।
और नया पुराने