हनुमान जयंती पर मानसिक विमंदित छात्रावास में किए फ्रूट वितरित






हनुमान जयंती पर मानसिक विमंदित छात्रावास में किए फ्रूट वितरित 

जोधपुर 

हनुमान जयंती के अवसर पर मंडोर रावटी क्षेत्र अध्यक्ष भजनलाल विश्नोई , जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्र प्रतिनिधि ओम सिंह देवासी के नेतृत्व में रावटी क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने मंडोर आंगनवा स्थित मानसिक विमंदित  छात्र छात्राओं को फ्रूट वितरित करके हनुमान जयंती सार्थक रूप से मनाई ।
भजनलाल बिश्नोई ने बताया समूचा विश्व पूरा मारवाड़ कोरोना की दूसरी लहर  के संकट से जूझ रहा है , ऐसे संकट के समय में सभी लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए छात्र प्रतिनिधि ओम सिंह देवासी ने बताया मानवता के संकट काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करना करना उनका प्रथम उद्देश्य रहेगा।
इस मौके पर राजू जांगू ,महेंद्र हुड्डा ,दिनेश बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook