अज्ञात युवक का रेलवे ट्रेक पर मिला शव





अज्ञात युवक का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

फुलेरा

फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती   रेलवे स्टेशन हिरनोदा व  डिंडा फाटक के बीच मे एक अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना हिरनोदा  स्टेशन अधीक्षक ने दी जिसकी इतला पर फुलेरा थानाधिकारी रणजीत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे जंहा पर आरपीएफ व जीआरपी का स्टाफ भी मौजूद था अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 35 साल है जांच में शव पर एक पेंट मिली तथा अन्य शरीर पर कोई भी कपड़ा नही मिला बताया जाता है कि रात्रि में खाना बदोश अज्ञात ट्रेन से गिरकर आई चोटों से व्यक्ति की मौत हो गई जिस पर लाश को जयपुर एसएमएस के मुर्दाघर में रखवाई है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook