राजपुरोहित ने रक्त दान कर बचाई जान
एक आईना भारत
खरोकडा / आम तौर पर अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर तो कई लोग रक्त बैंक में आकर रक्तदान करते है। पर कुछ ऐसे भी विरले लोग है जो इन अवसरों पर संकल्प लेकर अवसर विशेष पर रक्तदान करने पहुंचते है। ऐसी ही युवाओं में शुमार है कुलदीप सिंह रुपावास जिन्होंने कई बार रक्तदान किया और जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध कराया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित खरोकडा इस कार्य की सराहना की। पत्रकार व समाजसेवी कुलदीप सिंह राजपुरोहित रुपावास ने आज आपातकालीन स्थिति में हाथ में चोट लगने के बावजूद सोजत अस्पताल पहुंचकर 11वीं बार रक्तदान कर जान बचाई।
काफी समय से रक्तदान करता आ रहा हूं। मेरा रक्त का ग्रुप रियर है जो काफी कम लोगों में होता है। मुझे सिर्फ यह पता चलना चाहिए कि जरूरतमंद मरीज को खून की आवश्यकता है मैं स्वयं रक्तदान करने पहुंच जाता हूं। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी अथवा बीमारी नहीं होती है। लोगों को हमेशा रक्तदान करना चाहिए। किसी प्रकार की दिक्कत हो हम तत्पर तैयार रहता हूं। यह नेक कार्य है। इसमें और लोगों को भी आगे आना चाहिए।
- कुलदीप सिंह रुपावास समाजसेवी
Tags
kharokda