रानी मे चिरंजीवी बीमा योजना का शिविर आयोजित

रानी मे चिरंजीवी बीमा योजना का शिविर आयोजित

एक आईना भारत 

खरोकडा /  राज्य सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना में आवेदन पंजीकरण हेतु नगर पालिका रानी कार्यालय में शनिवार को शिविर आयोजित किया गया।  इसके अलावा पालिका क्षेत्र में ई मित्र पर आवेदन पंजीकरण किये जा रहे है।
अधिशाषीअधिकारी दीनमोहम्मद ने सबसे अपील करते हुए कहा कि आप सभी वार्ड वासी अपने -अपने वार्ड वासियों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन  पंजीकरण करावे, ताकि आमजन को योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही अनुरोध है कि कोरोना बचाव हेतु 45 वर्ष से ऊपर नागरिको के टीकाकरण वेक्सीन राजकीय अस्पताल में लगाया जा रहा है ,ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीन लगावे ताकि इस महामारी से बचाव जा सके। आपका सहयोग व प्रयास रानी शहर कोरोना मुक्त होगा।
और नया पुराने