शंकर देवासी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
एक आईना भारत
अगवरी /सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती रेखा कुमारी बलराम देवासी थुंबा के खून की कमी होने होने पर डॉक्टर ने बी नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था करने के लिए परिजनों को कहा परिजनों ने सभी जी का प्रयास किया लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी भगाराम देवासी चोटीला को लगी तब उन्होंने अपने मित्र शंकर देवासी रुखाडा को सूचना दी देवासी ने अपने सभी कार्य छोड़ कर तुरंत भगवान महावीर अस्पताल पहुंचकर बी नेगेटिव रक्तदान करके महिला की जान बचाई बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप बहुत कम लोगों में पाया जाता है खून मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली इस अवसर पर तहसील प्रभारी भगाराम देवासी राजस्थान रक्त सेवा संस्थान शिवगंज और लालाराम देवासी चोटिला मरीज के परिजन उपस्थित रहे
Tags
agawari