पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देवासी ने सरकारी विद्यालय को लैपटॉप किया भेट





पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देवासी ने सरकारी विद्यालय को लैपटॉप किया भेट 



एक आईना भारत 


सांचौर। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि माधव देवासी चितलवाना ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतोड़ा को एक लैपटॉप (H P) एक प्रिंट मशीन (Canon) भेंट की। देवासी ने पूर्व में भी भामाशाह के रूप में विद्यालय के बच्चों को ऊनी स्वेटर भेंट किए थे। इन सभी भेंट के लिए विद्यालय परिवार ने आभार प्रकट किया। साथ ही विद्यालय ने माधव देवासी को साफा व प्रशस्ति - पत्र के साथ सम्मानित किया।
और नया पुराने