जालोर से भागली सिंधलान जाने वाली टुटी फुटी सडक गड्ढो में सड़क या सड़क में गड्ढे....

जालोर से भागली सिंधलान   जाने वाली  टुटी फुटी सडक

गड्ढो में सड़क या सड़क में गड्ढे....


एक आईना भारत /



 जालोर  यह अतिश्योक्ति नही सच है,अगर यह आपको वास्तविक रूप से गड्ढो में सड़क देखना हो तो आप जालोर से मात्र 8-10 किलोमीटर की दूरी पर देख सकते है!
हम बात कर रहे है जालोर मुख्य सड़क से भागली सिन्धलान जाने वाले सड़क की, जी हां यह रोड मोदरान व बाकरा रोड को जालोर से जोड़ने का मुख्य सड़क है लेकिन हमारे जालोर का यह दुर्भाग्य है कि ऐसी सड़क जिला हेडक्वाटर से कुछ ही दुरी पर स्थित है!

 हमारे जालोर के नेता ही अव्वल आएंगे क्योंकि जालोर की राजनीति बस किसी की शादी या मौसर में जाने से सम्पन्न हो जाती है!

जब नितिन गडकरी जैसे कर्मनिष्ठ मंत्री हो तब भी सड़क की ऐसी निम्न स्थिति हो तो फिर यहाँ के सड़को की दुर्दशा का भगवान भी भला नही कर सकता!

यह सड़क जालोर से भागली होते हुए कलापुरा, डकातरा होते हुए बाकरा रोड तक जाता है और फिर बाकरा से मडगांव,रानीवाड़ा काबा होते हुए मोदरान तक जाता है!

प्रसवकालीन माताओ-बहनो के हॉस्पिटल जाते समय जितनी तकलीफ होती है वो पीड़ा वे ही जानती है   नेताओ के जूं तक नही रेंगती!
जालोर में जोगेश्वर  गर्ग विधायक है और देवजी पटेल सांसद और दोनों ही भाजपा से जुड़े हुए है और केंद्र में भाजपा सरकार है साथ ही विपक्षी नेताओं में रामलाल मेघवाल व मंजू मेघवाल प्रमुख नेताओं में गिने जाते है जिनकी राज्य में सरकार है   फिर भी रोड का यह हाल है तो आखिर किस से उम्मीद करें

भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि दे जिससे यह सड़क बन सके अन्यथा ग्रामीण जनो में इतना रोष है कि वे अगले चुनाव में ऐसे नेताओ को स्वीकार नही करेंगे!
और नया पुराने