वाघोडिया में 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संपूर्ण ग्राम पंचायत में लॉकडाउन रहेगा

वाघोडिया में 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संपूर्ण ग्राम पंचायत में लॉकडाउन रहेगा 




 एक  आईना भारत /

 वाघोडीया / बरोडा  कोरोना महामारी को देखते हुए वाघोडिया ग्राम पंचायत में सरपंच की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वाघोडीया के  व्यापारी गण उपस्थित रहे जिसमें कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सभी लोगों की सामूहिक सहमति पर  4  दिनों का सामूहिक लॉकडाउन का प्रस्ताव लिया गया जिसकी सभी ने सहमति जताई   जिसके आधार पर संपूर्ण ग्राम पंचायत और उसके अधीन आने वाली जीआईडीसी भी बंद रहेगी जिसमें फैक्ट्रियां शुरू रहेगी बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे 4 दिन के लॉक डाउन के अनुपालन नहीं करने पर दुकानदारों के विरूद्ध आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया गया है


  कुछ आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट  
 दूध सप्लाई मेडिकल सेवाओं में छूट रहेगी बाकी सब बंद रहेगा फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को आने जाने में छूट रहेगी
और नया पुराने