चाकसू टोल टैक्स के पास चलती कार में लगी आग
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू क्षेत्र के शिवदासपुरा टोल टैक्स के पास मारुति कार में अचानक आग लग गई। जिसमे ड्राईवर ने कार कूदकर कर अपनी जान बचाई। डीसीपीओ हंसराज मीना ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। और फायर बिग्रेड टीम मय जाब्ते के साथ मौके पर ड्राईवर हरपाल लोधा, फायरमैन नितिन खींची, सीताराम गुर्जर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जन हानि की क्षति नहीं हुई। मारुति ड्राईवर बाल बाल बच गए। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी धधक धधक कर कुछ ही समय में जलकर राख हो गईं। आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। अन्य साधनों वालो की सांसे फूल गई।
Tags
chaksu