चाकसू मुख्य बाजार में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के कारण पर सैनिटाइज किया

चाकसू मुख्य बाजार में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के कारण पर सैनिटाइज किया

चाकसू उपखंड क्षेत्र में बुधवार को 34 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या पर नियंत्रण को लेकर चाकसू नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना से बचाव को लेकर चाकसू के संपूर्ण मुख्य बाजार में नगर पालिका प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर करवाया गया, सब्जी मंडी तहसील चौराहे से होते हुए चाकसू के मुख्य बाजार से कोटखावदा मोड़ तक संपूर्ण मार्केट में सैनिटाइज करवाया गया, व आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी की पालना करने व सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ ,फायर ब्रिगेड ड्राइवर हरपाल सिंह लोधा, जमादार जीतू, बबलू, विजय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
और नया पुराने