*पूर्व छात्र परिषद के द्वारा नगर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष की शुभकामनाएं दी*




*पूर्व छात्र परिषद के द्वारा नगर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष की शुभकामनाएं दी* 
एक आईना भारत 
आहोर 

 हमारी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक कालगणना, परम्पराओं का गौरव भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2078 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा इसके अनुसार13 अप्रैल 2021 को है। नववर्ष पूर्व संध्या पर पूर्व छात्र परिषद के भैयाओ द्वारा शहर के चौराहों, दुकानों, व विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों , अस्पतालों में, एवम् शहर के लोगों को मांगलिक तिलक लगाकर, मोली बांधकर, गुड धनियां खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। एवम् नववर्ष पर स्वामी विवकानन्द एकता स्मारक पर नई भगवा ध्वज  लगाया जाएगा। भारत माता का संध्या पूजन किया जाएगा। नव संवत्सर के अवसर पर होर्डिंग लगाए  जाएंगे।  इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, सह प्रभारी महिपाल चौधरी, पूर्व छात्र सदस्य किशोर चौधरी खारा, प्रवीण गर्ग, संदीप चौधरी, सुनील,एवं अन्य भैया भी उपस्थित रहें।
और नया पुराने