भारतीय पंचांग का का किया विमोचन
एक आईना भारत
आहोर
आहोर कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक आहोर के स्थानीय समिति सदस्यों द्वारा विद्या मंदिर के पंचांग का विमोचन किया गया यह पंचांग भारतीय नववर्ष प्रतिपदा के दिन से प्रारंभ होगा स्थानीय समिति के व्यवस्थापक फुलाराम प्रजापत संरक्षक मदनसिंह बालोत भंवरलाल प्रजापत व अन्य सदस्य अभिभावक आचार्य उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य उत्तम बालोत ने बताया कि यह पंचांग भारतीय काल गणना के अनुसार मनाया जाता है वर्तमान में विद्या मंदिर के भाइयों बहीनों को प्राचीन भारतीय संस्कृति की झलक की प्रेरणा मिलती हैं इस विमोचन में पधारे अतिथियों का प्रधानाचार्य उत्तम बालोत ने आभार व्यक्त किया गया एवं भारतीय तिथि पंचांग की परिचयात्मक जानकारी दी ।
Tags
ahore