उद्यमशीलता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन





एक आईना भारत

उद्यमशीलता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ।  आईसीआईसीआई आरसीटी फलोदी द्वारा ग्राम पंचायत चिमाणा में उद्यमशीलता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आरसीटी के प्रशिक्षण समन्वयक अरुण चौधरी ने ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित आरसेटी द्वारा आयोजन किए जाने वाले प्रशिक्षणो के बारे में जानकारी दी और आरसेटी द्वारा होने वाले डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, भेड़ पालन आदि कृषि आधारित प्रशिक्षणो की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच जगदीश चंद सारस्वत, रोजगार सहायक गोपीलाल व राजीविका से रूगाराम  एन आई आर डी अरविंद तिवारी ने तथा स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। अंत में आरसेटी फलोदी के मोबलाईजर राहुल शर्मा ने आगामी शुरू होने वाले प्रशिक्षण सेल फोन रिपेयरिंग एंड सर्विस, एसी फ्रीज रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग, महिला सिलाई ,ब्यूटी पार्लर की जानकारी दी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook