महिलाओं ने की गणगौर की पूजा





महिलाओं ने की गणगौर की पूजा

फुलेरा

फुलेरा(निस):-कस्बे में होली के बाद शीतलाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है उसके बाद महिलाओं के द्वारा गणगौर का त्योहार आता है जिसमे महिलाएं गीत गाकर अपने अंदाज में इस त्योहार को मंगल गीतों के साथ मनाते है ऐसे ही क्षेत्र के गांव हिरनोदा में महिलाओं के द्वारा गणगौर त्योहार की शुरुआत की गई और गीत गाकर महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी इस मौके पर पूजा प्रजापत,आरती प्रजापत,भारती प्रजापत,आशा प्रजापत,बसकर प्रजापत व छोटी देवी मौजूद रही।
और नया पुराने

Column Right

Facebook