प्रस्तावित शटल ट्रेन का ढिंडा में ठहराव व जनरल टिकट चालू करवाने की मांग की
फुलेरा
फुलेरा(निस):- दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के तत्वाधान में अध्यक्ष अशोक वासदेव डीआर यूसीसी मेंबर भरत मेवाड़ा ढिंडा रेल यात्री संघ अध्यक्ष भंवर जांगिड़ एवं व सोहन लाल कुमावत प्रतिनिधि मंडल द्वारा रेल मंडल प्रबंधक महोदया मंजूषा जैन व सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी को 10 अप्रैल 2021 से प्रस्तावित शटल ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है जिसका शाम को ढिंडा में ठहराव व जयपुर फुलेरा अजमेर प्रातः कालीन सटल सेवा शुरू करने तथा वीआईपी गेट के पास एवीएम मशीन पुनः लगवा कर जनरल टिकट चालू कराने व दैनिक रेल यात्रियों के हित में सीजन टिकट चालू करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
Tags
fulera