समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की खरीद पारदर्शिता से की जावे : नारायणसिंह चारण
एक आईना भारत
आहोर
आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड आहोर द्वारा समर्थन मूल्य चना एवं सरसों की खरीद लिये जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार नारायणसिंह चारण द्वारा समर्थन मूल्य खरीद को लेकर उपकेन्द्रों की बैठक आहोर कोऑपरेटिव मार्केटिंग कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें ऑनलाईन गिरदावरी पंजीयन पटवारियों की हड़ताल के कारण आ रही समस्याओं के लिये बताया की जहा पर गिरदावरी रिपोर्ट नहीं दी जा रही हैं वहा पर किसानों द्वारा गिरदावरी की जगह स्व-घोषणा पत्र भरकर ऑनलाईन पंजीयन करवाया जा सकता है। तुलाई के वक्त किसान जमाबन्दी की स्व-प्रमाणित प्रति भी साथ लेकर आवे। खरीद केन्द्र प्रभारीयों को निर्देश दिये गये कि खरीद केन्द्र पर छाया-पानी की पूर्ण व्यवस्था की जावे ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो एवं खरीद कार्य पूर्ण पारदर्शिता से किया जाये। बैठक में जनरल मैनेजर सुरेश कुमार सारस्वत, पूरणसिंह बालोत, हनुमानसिंह पावटा, तेजसिंह मालगढ़ सुरेश कुमार भूति, मोरध्वजसिंह बाला कैलाश दवे घाणा एवं विकास ओझा आहोर उपस्थित रहे।
Tags
ahore

