दो दिन लगेगा टीकाकरण कैम्प माली समाज धर्मशाला हेड पोस्ट आफिस रोड में
जालोर ए पटवारी लहराराम सुन्देशा ने बताया कि श्रीमान उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के आदेशानुसार दिनांक 29 व 30 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक माली समाज धर्मशाला हेड पोस्ट आफिस रोड जालोर में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक होकर इसका फायदा उठाने के लिए प्रेरित करें एवं टीकाकरण करावे।
Tags
jalore